ग्वालियर। एक दुकान के ताले चटकाकर चोर गिरोह नगदी व सामान पार कर ले गए। वारदात इंदरगंज थाना क्षेत्र के पाटनकर बाजार में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोरी गए माल की कीमत पीड़ित व्यवसायी ने ढाई से तीन लाख रुपए के बीच बताई है।
शिन्दे की छावनी निवासी दीपक आहूजा पुत्र उत्तम चंद्र व्यवसायी है और उनकी पाटनकर बाजार में महेश किराना एवं जनरल स्टोर के नाम से शॉप है। लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से उन्होंने दुकान नहीं खोली है। आज सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर उचका हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही वे दुकान पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें