दुकान के ताले चटके

ग्वालियर। व्यवसायी की दुकान के ताले चटकाकर चोर नगदी व सामान पार कर ले गए। वारदात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव गली नंबर तीन की है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र राजाराम दुबे पेशे से व्यवसायी है और घर के नीचे वाले हिस्से में किराना शॉप चलाते है। कुछ दिन पहले उनके परिवार में गमी हो गई थीगमी के चलते वे परिवार के साथ पिपरी गोहद गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। आज सुबह जब वे वापस आए तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान में रखे साढ़े सत्रह हजार रुपए तथा कुछ सामान गायब था। मामला समझ में ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...