दुकानें खुलने पर पुलिस कप्तान ने लगाई थाना प्रभारी को फटकार

ग्वालियर। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर लोग गलियों में दौड़ने लगे और दुकानदारों ने ग्राहकों को अंदर कर शटर डाउन कर दिया, लेकिन दुकानदारों  की उस समय आफत आ गई जब पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने यह नजारा देख अपने साथ चल रहे सुरक्षा गार्डों से कहा कि दुकानों के शटर उठाएं, जैसे ही शटर उठा तो दुकान के अंदर खड़े ग्राहकों ने दौड़ लगा दी और दुकानदार अपनी गलती मानते हुए खड़ा हो गया। कप्तान ने नाराजगी जताते हुए दुकानदार को मुर्गा बनाया और इंदरगंज थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई के लिए कहा। यह नजारा आज गुरुवार की सुबह शिंदे की छावनी नीम के पेड़ के पास देखने को मिला। ___ लॉकडाउन का पालन शहरवासी करते हुए घर पर सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस जवान और अफसर सड़कों पर मॉनीटरिंग करते हुए घूम रहे हैं। आज सुबह पुलिस कप्तान नवनीत भसीन  शहर भ्रमण पर निकले तो उन्होंने किला गेट पहुच कर दुकानदारों को हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके बाद वह बहोड़ापुर पहुंचे जहां लोग सड़कों पर घूम रहे थे। कप्तान ने जब पूछताछ की तो किसी ने दवाई का तो किसी ने दूध का बहाना बनाना शुरू कर दिया जिस पर उन्होंने हिदायत दी कि घर पर रहें नहीं तो पुलिस कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी।


ऑटो पाटर्स की खुली थीं दुकानें


शिंदे की छावनी भारत टॉकीज के पास ऑटो पार्ट्स की दुकानों के शटर खुले थे और दुकानदार अपना कारोबार कर रहे थे। दुकानों के बाहर दुपहिया वाहन खड़े थ आर मिस्त्री वाहनों को सुधार रहे थे। पुलिस कप्तान ने जब दुकानों के शटर खुल दख आर भाड़ लगी देखी तो तुरंत ही गाड़ी रोककर पूछताछ की। दुकानदारों कहा कि जब परामशन दुकान खुलन कानहाहता शटर कस उठाएदुकानदारों ने अपनी गलती स्वीकारी तो चालानी कार्रवाई को छोड़ दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...