पाकिस्तान पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था ऊपर से कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने हालत और गंभीर कर दी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उन्हें अब तक किसी देश या वैश्विक संगठन से एक डॉलर की भी आर्थिक मदद नहीं मिली है.
सोशल मीडिया के प्रभावी शख्सियतों और पत्रकारों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए हालात पाकिस्तान और पूरी दुनिया के लिए बड़ा इम्तेहान है.
इमरान ख़ान ने कहा कि इस महमारी से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पीएम ख़ान ने कहा, ''किसी भी देश या अंतर्राष्ट्रीय संगठन से उन्हें एक डॉलर की भी मदद नहीं मिली है. केवल आईएमएफ़ से क़र्ज़ की रक़म मिली है.''
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 11,940 मामले सामने आए हैं जिनमें से 253 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें