एमके सिटी में लगी आग

ग्वालियर । सिरोल थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रैट पांच सौ मीटर दूरी पर बनी एमके सिटी में बीती रात लगभग रात 3 बजे  आग भड़क उठी, आग लगने की खबर लगते ही मल्टी में रहने  वाले लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर  भागने लगे कुछ लोगो ने चैथी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे 3 लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई।
मल्टी में अव्यवस्थाओं को लेकर बिल्डर्स पर एफआईआर कराने के लिये 150 फ्लैट निवासियों ने सड़क चक्काजाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद जाम खोल दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...