उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में भी एटा के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. एटा में शनिवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. इस मामले को लेकर लोगों ने ट्विटर पर अभियान छेड़ दिया. लोग हैशटैग एटा मांगें न्याय लेकर धड़ाधड़ ट्वीट करने लगे और इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग करने लगे.
ट्विटर पर इस अभियान को व्यापक समर्थन मिला और कुछ ही घंटों में इस हैश के साथ 1.5 लाख लोगों ने ट्वीट किए. हालांकि एटा पुलिस ने मामले का जो खुलासा किया है वो चौंकाने वाला है. पुलिस के मुताबिक घर की बहू और मृतका दिव्या पचौरी ने अपने ससुर राजेश्वर प्रसाद पचौरी, अपनी बहन बुलबुल, बेटे आरुष को खाने में जहर देकर मारा. इसके बाद अपने छोटे बच्चे आरव की मुंह दबाकर हत्या की. इसके बाद दिव्या पचौरी ने बिपाक्त पदार्थ का सेवन कर एवं अपने हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी.
पुलिस का कहना है कि महिला ये चाहती थी कि परिवार का कोई सदस्य जीवित न बचे. पुलिस के मुताबिक महिला ने नस काट कर बाथरूम साफ करने वाला केमिकल पी लिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार उपरोक्त व्यक्तियों की मृत्यु पारिवारिक कलह और बिषाक्त भोजन खाने से हुई प्रतीत होती है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से किसी संदिग्ध व्यक्ति का घर के बाहर जाना दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस ने कहा है कि थाना प्रभारी समेत पांच अधिकारियों की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मकान की जांच में बेडरूम में केमिकल की खुली बोतल, सल्फास की डिब्बी, ब्लेज मौके पर मिले हैं, किचन में भगौने में दूध मिला है, जिसके सैंपल की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मुख्य प्रवेश द्वार और छत का दरवाजा बंद होने के कारण बाहर से किसी के प्रवेश का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें