गलियों में भीड़ देख खदेड़े ठेले, वाहनों के किए चालान

ग्वालियर । शिंदे की छावनी नबाव साहब के कुएं के पास फल, सब्जी के ठेलों पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो ठेले वालों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी तरह माधौगंज में दूध की दुकान पर भीड़ देखकर ट्रैफिक डीएसपी ने नाराजगी जताई।
सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर सख्ती बरती जाए
प्रशासन द्वारा जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए दुकानें खोली जा रही है लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। इसके बाद पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जाए इसके चलते आ सुबह इंदरगंज पुलिस ने शिंदे की छावनी कमल सिंह के बाग में खड़े ठेले वालों को हटा दिया तो वहीं माधौगंज में दूध विक्रेता को हिदायत ट्रैफिक डीएसपी ने दी।
वाहनों के किए चालान
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूमने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है और जो लोग बिना कारण घूम रहे है उनके चालान बनाए जा रहे है। आज सुबह पुलिस ने 9 बजते ही चेकिंग प्वाइंटों पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया और जो लोग बाहर निकलने का बाजिव कारण नहीं बता सके उनके चालान काटे गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...