गर्भवती महिलाओं को प्रसव के 5 दिन पूर्व करानी होगी कोविड-19 की जांच

ग्वालियर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत चिन्हांकित क्लस्टर्स एवं केन्टोनमेंट क्षेत्र में निवास करने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पाँच दिवस पूर्व कोविड-19 की जांच करानी होगी। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडीकल ऑफ रिसर्च डिपार्टमेंटल ऑफ हैल्थ रिसर्च भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार ऐसी गर्भवती महिलायें जो कि कोविड-19 के तहत चिन्हांकित क्लस्टर्स एवं केन्टोनमेंट एरिया की निवासी हैं। उन्हें प्रसव के पाँच दिवस पूर्व कोविड19 की जांच कराने को कहा गया हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गाइडलाईन के अनुसार गर्भवती महिलाओं की कोविड-19 की जांच हेतु उनके सेम्पल प्रसव के पाँच दिवस पूर्व संबंधित संस्था जहां वे प्रसव कराना चाहती हैं, संकलित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि ऐसी प्रसूता जो कि कोविड-19 के अंतर्गत क्लस्टर्स/केन्टोनमेंट एरिया की निवासी हों अथवा हॉटस्पॉट जिले से आई हैं, उनके कोरोना जांच के सेम्पल हेतु प्रसव की अनुमानित दिनांक से पाँच दिवस पूर्व उस चिकित्सा संस्था जहां पर वे प्रसव कराना चाहती हैं, वहां उन्हें कोविड-19 के अंतर्गत जांच कराए जाने हेतु प्रेरित करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...