ग्वालियर। घर के बाहर खड़ी बाइक लेकिन और एक्टिवा में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल खाक डाल कर आग लगा दी। घटना माधौगंज तरह थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम कंकाली माता पुलिस मंदिर के पास बुधवार-गुरुवार की आरोपी दरमियानी रात एक से दो बजे के बीच की है। घटना का पता चलते ही पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और आग पर पानी फायर किया। आग समय किसने लगाई और क्यों लगाई, इसका एक्टिवा पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीड़ित वाहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी एक की तलाश शुरू कर दी है। मानना माधीगंज थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम लॉकडाउन कंकाली माता मंदिर के पास रहने वाले के विपिन जैन पुत्र मानिक चंद्र जैन एक लगाने प्रायवेट कंपनी आईटीसी में काम करता है। बीती रात खाना खाने के बाद वह तथा उनके परिजन सो गए। रात करीब अज्ञात दो बजे पड़ोसियों ने बताया कि उनकी एक्टिवा बाइक और एक्टिवा में आग लग गई है। बाइक इसका पता चलते ही वे बाहर आए और काफी पड़ोसियों की मदद से आग बुझाना शुरू दर्ज कर पुलिस और दमकल अमले को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दकमल अमला मौके पर पहुंचे और पानी फायर कर आग पर काबू किया। लेकिन इससे पहले बाइक जलकर खाक हो गई थी, जबकि एक्टिवा पूरी तरह जलने से बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Featured Post
' ना-रंगी ' जमात की ' औरंगी ' सियासत
सियासत का कोई एक रंग होता तो उसे आसानी से पहचाना जा सकता था,लेकिन मुल्क की सियासत तो बहुरंगी है। इन तमाम रंगों के बीच एक रंग ऐसा है जो ...

-
छतरपुर । मीडिया रिपोर्ट मे वैधराज देशराज अहिरवार ने अवगत कराया कि बे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के रैदासपुरा गाँव में रहते है...
-
कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर की मांग ग्वालियर 4 मार्च ।आदिम जाति कल्याण विभाग संभागीय आयुक्त एवं सहायक आयुक्त कार्यालय शारदा विहार सि...
-
*सूर्योदय :-* 06:43 बजे *सूर्यास्त :-* 18:22 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
*सूर्योदय :-* 06:41 बजे *सूर्यास्त :-* 18:23 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन से अलर्ट हुआ जतारा वन विभाग टीकमगढ़:- विदित हो कि वन विभाग अ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें