घर के बाहर खेलते दो भाई गायब ,मामला दर्ज

ग्वालियर। घर के बाहर खेल रहे दो भाई गायब हो गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भारत मार्केट के पास की है। मामले का पता उस समय चला जब काफी देर बाद भी बच्चे वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला। बच्चों का कहीं भी पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और सूचना दी।


महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कीर्ति डेयरी के पास भारत मार्केट निवासी मुन्नी देवी पत्नी रणवीर सिंह अपने दो बेटों राज और गौरव के साथ रहती है। बीती शाम उनके दोनों बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे और वह घर में काम कर रही थी। रात करीब 9 बजे वह काम खत्म करने के बाद बच्चों को बुलाने के लिए बाहर आई तो दोनों बच्चे गायब थे। बच्चों को गायब देखकर उसने आस-पास तलाश की, लेकिन उनका कहीं भी कोई पता नहीं था। बच्चों का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों भाइयों के लापता होने के बाद पुलिस ने आस-पास के साथ ही मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे पता चल सके कि बच्चेकिधर गए और किसके साथ गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...