घर में हजामत कराने पर रोक, नहीं माने तो होगी एफआईआर

 ग्वालियर। शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं जो लॉकडाउन के चलते कटिंग व सेविंग करने वाले को घर बुलाकर दिया हजामत करा रहे हैं, ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा होने के कारण कलेक्टर ने ऐसे लोगों के घरों में सेवा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद यदि कोई नियम तोड़ सेविंग व व कटिंग कराते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। शहर में लॉकडाउन के चलते संचालित होने वाले सभी सैलून व ब्यूटी पार्लर सेंटरों पर ताला पड़ा हुआ है। ऐसे में शहरवासी कटिंग व सेविंग कराने के लिए गुपचुप तरीके से कटिंग का काम करने वाले को घरों में बुलवाकर कटिंग व सेविंग करा रहे हैं। यह सेविंग के लिए उपयोग की जाने वाली कैची-कंघा व तौलिए बिना सेनेटाइज किए उपयोग कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें कमांड कंटोल सेंटर से मिलने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने घरों में सेविंग व कटिंग कराने पर बैन लगा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...