घर में रहने की सलाह देने पहुंची पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल


हनुमानगढ़।  राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक अच्छी तस्वीर आई है। यहां लॉकडाउन के दौरान रविवार को पुलिस ने कुछ इलाकों में जाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए समझाया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घरों की बालकनी और छतों से फूल बरसाए। 


हनुमानगढ़ के जीएस नगर में पुलिस ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखे। एक दूसरे की छत पर न जाएं। न ही किसी को आने दें। पुलिस ने कहा कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया और सम्मान के तौर पर उन पर पुष्प वर्षा की। यहां रहने वाले जगदीश चौधरी कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है। हमनें अपने योद्धाओं का स्वागत किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...