ग्रामीण अंचल में साढ़े चार लाख मजदूरों को मिला काम

ग्वालियर । महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश की 19 हजार 428 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 115 रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। इन कार्यों में 4 लाख 53 हजार 253 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है ।
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की मांग व्यापक स्तर पर की जा रही थी। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की माँग की गंभीरता को देखते हुए कार्य तुरंत शुरू कराये हैं। कार्य स्थलों पर कोरोना  संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिचित की गई हैं। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की देखरेख में कार्य संचालित किये जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...