गृहमंत्री अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया


भोपाल । मप्र में दो से तीन दिन के भीतर होने जा रहे मंत्रिमंडल के गठन की कवायद के बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक व संभावित दावेदार भोपाल में जुट गए है। इनमें गोपाल भार्गव, नरोंत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विजय शाह और तुलसी सिलावट आदि शामिल है। इस बीच ज्योतिरादत्यि सिंधिया ने गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
सिंधिया ने बड़ा मंत्रिमंडल बनाए जाने की बात रखी
ज्योतिरादत्यि सिंधिया की इस मुलाकात को भी मंत्रिमंडल गठन से ही जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि सिंधिया ने बड़ा मंत्रिमंडल बनाए जाने की बात रखी है। वह अपने खेमे के 6 पूर्व मंत्रियों तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभराुम चैधरी, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक साथ मंत्री बनवाना चाहते है ताकि वे क्षेत्र में चुनाव के लिए जा सकें।
इसके अलावा एंदल सिंह कंसाना, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और बिसाहू लाल सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात हो रही है जबकि कोविड-19 के मद्देनजर भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह छोटा मंत्रिमंडल ही बनाएगी। लॉक डाउन खत्म होने के बाद तुरंत विस्तार करके सभी बचे हुए लोगों को शामिल कर लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...