गुजरात में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 226 नए कोरोना केस मिले हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,774 हो गया है. गुजरात में पिछले कुछ दिनों में COVID-19 केसों में काफी तेजी आई है, यही वजह है कि महाराष्ट्र के बाद यह प्रदेश सबसे अधिक कोरोना प्रभावित है. हालांकि मंगलवार को भावनगर से एक अच्छी खबर भी आई, जब एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. उसमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे.


यह महिला भावनगर के सर टी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थी. महिला कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ गर्भवती भी थी, इसलिए नर्सेस इनका ज्यादा ख्याल रख रही थीं. मंगलवार सुबह जब इस महिला ने कोरोना नेगेटिव बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें