ग्वालियर के टोपी बाजार में भंयकर आग लगी, फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया

ग्वालियर । रविवार रात  महाराज बाड़ा के पास स्थ्ति टोपी बाजार चेला जी का आखाडा रूप जनरल स्टोर के तलघर मे भंयकर आग लगी, दमकल गाड़ियों और कोतवाली पुलिस पहुंच गई है। दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये है। तलघर में करंट फैल गया है, जिससे फायर बिग्रेड कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी हो रही हैं। दुकान मालिक राकेश अग्रवाल और ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक भी मौके पर पहुंचे । फायर बिग्रेड ने आधे घंटा तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया । करंट फैलने के कारण बिजली बंद कर दी गई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...