हजीरा पुलिस ने शातिर चोर गिरोह पकड़ा, माल बरामद 


ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने 4 शातिर चोर व नकबजन गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ 2 लाख रुपये का माल बरामद किया है। थाना हजीरा टीआई आलोक परिहार ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी विकास कोरी उर्फ मुर्गा उर्फ विक्कू पुत्र हरिनारायण, नारू उर्फ नरेंद्र कोली पुत्र तेजपाल, विनोद राठौर पुत्र गोरलाल उम्र 40, बॉबी कुशवाह पुत्र राम नरेश उम्र 20 वर्ष हैं। आरोपियों के पास से चोरी किया 11 किलो घी, जूते, 13 राउंड 315 बोर, 6600 रुपये नगद तथा सोने चांदी के जेबर एक हार, 6 चूड़ी, 4अंगूठी, 2 जोड़ी पायजेब, चांदी की बिछिया 36, करधनी आदि बरामद किए गये हैं। आरोपियों को पकड़ने में अभिलाख सिंह तोमर, नरेंद्र छिकारा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक गिरजा शंकर मुदगल, योगेंद्र, सुनील लोधी, कुलदीप तोमर, जनक सिंह, लेखराज, शिव सिंह व सैनिक मनोज यादव की उल्लेखनीय मुख्य भूमिका रही हैं। अभी चोरों से पूछताछ जारी है उनसे शहर के अन्य थाना क्षेत्र की चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : राजनीति के नीलकंठ ' थे डॉ मनमोहन सिंह

  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत यात्रा पर निकल गए। डॉ मन मोहन सिंह देश के 13  वे ऐसे प्रधानमंत्री...