हम उल्का पिंड ताकते रहे और सितारा चला गया...


एक्टर इरफान खान की अचानक मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की मौत सबके लिए बेहद अफसोसजनक है. हालांकि इस लॉकडाउन के बीच ही बुधवार को उन्हें वर्सोवा स्थित कब्र‍िस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.सूत्र के मुताबिक इरफान के अंतिम संस्कार में उनके पर‍िवार के केवल पांच लोगों को कब्र‍िस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी गई थी.इरफान के दोनों बेटे बाब‍िल और अयान कब्रिस्तान में मौजूद रहे. इस दौरान उन्हें आख‍िरी बार देखने के लिए कुछ लोग भी पहुंचे.फैमिली के अलावा फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज और तिग्मांशु धूलिया भी इरफान की अंतिम यात्रा में पहुंचे. विशाल मास्क लगाए कार से उतरते नजर आए जबकि तिग्मांशु अस्पताल के बाहर इरफान की फैमिली के साथ दिखे इरफान का निधन चूंकि लॉकडाउन में हुआ है इसलिए नियमों का बहुत कड़ाई से पालन किया गया है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को किया गया. बॉलीवुड स्टार्स की अंतिम यात्रा में आम तौर पर ढेरों सितारे शरीक होते हैं लेकिन इरफान की विदाई में ऐसा देखने को नहीं मिला.इरफान को कोलन इंफेक्शन की वजह से मंगलवार को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली इरफान खान के जनाजे में सिंगर मीका सिंह भी नजर आए.मीका सिंह के पीछे कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा भी एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...