इमरजेंसी ऋण पर मॉर्गेज चार्ज माफ किया जाए

ग्वालियर.। कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण सारी इण्डस्ट्रीज (कम्पनियां) बंद हो जाने के कारण एवं व्यापारिक मुद्रा का प्रवाह बद हा जान सइण्डस्ट्रीज में वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है। इस वित्तीय संकट को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी ऋण पर मॉर्गेज चार्ज माफ किए जाने हेतु चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित किया है । चेम्बर पदाधिकारियों ने मॉर्गेज चार्ज को माफ किए जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...