इंदौर में 3 तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव


 


मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां पर तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इंदौर में कोरोना के कुल 1,466 केस सामने आ चुके हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. दरअसल, कंटेनमेंट जोन में तैनात रहने वाले पुलिस के 2 जवान और एक ड्राइवर की कोरोना की जांच रिपोर्ट 15 दिन बाद आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पर ही सवाल उठ खड़े हो गए हैं.






15 दिन बाद आई रिपोर्ट में एक एसआई, एक जवान और एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए.सवाल इंदौर पुलिस पर भी उठ रहा है. अपने महकमे की सुरक्षा का दावा करने वाली इंदौर पुलिस ने क्यों नहीं कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए कोई कार्रवाई की.


सफाई में पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि शहर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है, लेकिन महकमा अपने ही कोरोना वॉरियर्स पर नजर नहीं रख पाया.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...