मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

इंजीनियर के घर से एक लाख की चोरी


ग्वालियर। एक सिविल इंजीनियर के सूने घर के ताले चटकाकर चोरों ने नगदी, गहने सहित करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का माल पार कर दिया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब एक लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपरम निवासी ओपी सिंह कुशवाह सिविल इंजीनियर है और अभी भोपाल में पदस्थ हैं। यहां पर घर की देखभाल के लिए उन्होंने चौकीदार रखा हुआ है, जबकि वे पूरे परिवार के साथ भोपाल में रहते हैं। बीते रोज चौकीदार रात की ड्यूटी करने के बाद अपने घर चला गया था और यहां पर ताले डाल गया था। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखी नगदी करीब दस हजार रुपए के साथ ही सोने व चांदी के जेवर के साथ ही मकान की रजिस्ट्री, एफडीआर सहित अन्य दस्तावेज पार कर ले गए। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुंह में राम, बगल में छुरियां आखिर क्यों ?

  मेरे तमाम पाठक मश्विरा देते हैं कि मुझे अब भाजपा और मोदी जी को बख्श देना चाहिए ,क्योंकि ये दोनों मुझे बीमार कर सकते है।  ऐसे मित्रों को मै...