ग्वालियर।जीवाजी यूनिवर्सिटी में इस सत्र से यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है। ऐसा राजभवन के निर्देश के बाद किया जा रहा है। इसलिए अब अधिकारी और कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वह 20 मई तक वह कंप्यूटर सीख लें। इसके बाद कंप्यूटर ज्ञान न होना स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश मंगलवार को रजिस्ट्रार प्रो. एपीएस चौहान द्वारा जारी किए गए।
उल्लेखनीय है कि राजभवन ने मध्यप्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद सभी यूनिवर्सिटी में एक साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और परीक्षा परिणाम भी एक साथ आएंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी का पूरा काम ऑनलाइन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें