शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जापान के समुद्री जहाज में 60 नए मरीज़

जापान के एक बंदरगाह पर खड़े समुद्री जहाज कोस्टा अटलांटिका में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 60 नए मरीज मिले हैं. इस समुद्री जहाज पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 150 हो चुकी है.


माना जा रहा है कि इस जहाज पर 623 कर्मचारी ठहरे हुए हैं. हालांकि इस जहाज पर कोई यात्री नहीं हैं. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद इस जहाज को चीन के बदले जापान के नागासाकी डायवर्ट कर दिया गया.


जिसके बाद से जहाजकर्मी यहीं फंसे हुए हैं, हालांकि स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कर्मचारी जहाज छोड़ चुके हैं. जापान में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले 12,800 हो चुके हैं जबकि 345 लोगों की मौत हो चुकी है.


साभार बीबीसी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...