ग्वालियर। शहरवासियों के साथ ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमें के लिए यह अच्छी खबर है कि जेएएच स्थित मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित छह मरीजों में से दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं चार भर्ती मरीजों की जांच भी निगेटिव आने से शहरवासियों की दुआओं के साथ ही डॉक्टरों की मेहनत रंग लाती दिख रही है। प्रदेश के अन्य शहरों की तरह कोरोना वायरस की चपेट में आए शहर के आधा दर्जन कोरोना पीड़ित मरीजों को उपचार के लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था।
मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता की अगुवाई में उनका इलाज शुरु किया गया। भर्ती मरीजों को मल्टी विटामिन, एंटी वायरल सहित अन्य दवाएं कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए दी गई जिसमें हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा भी शामिल थी। भर्ती मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इलाज कर रहे डॉक्टरों के पैनल ने खाने में कैलोरी मानक को पूरा करने के लिए संतुलित आहार दिया जो उनकी इम्यूनिटी बढ़ने में मददगार साबित हुआ। पीड़ित मरीजों के शरीर में कफ की मात्रा नहीं बढ़े इसके लिए भर्ती मरीजों को सुबह शाम अदरक व लोंग युक्त चाय दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें