जीवाजी विवि में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, मैरिट के आधार पर होगा प्रवेश

ग्वालियर।  इस बार जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं होगी। संबंधित पाठ्यक्रमों में छात्रों को मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है कि छात्रों की भीड़ न जुट सके। विवि के इतिहास में शायद यह पहला अवसर होगा -


इस बार जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं होगी। संबंधित पाठ्यक्रमों में छात्रों को मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है कि छात्रों की भीड़ न जुट सके। विवि के इतिहास में शायद यह पहला अवसर होगा खानापूर्ति ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी। छात्रों का प्रवेश हो जाने के बाद कक्षाओं के समय उनके दस्तावेजों का सत्यापन होगा। प्रवेश परीक्षा न होने से विवि के लाखों रुपए भी बच जाएंगे, जो प्रवेश की गतिविधियों में खर्च होते थे। विवि ने तय किया है कि तीन मई के बाद कभी भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी  जाएगी और इस संबंध में विज्ञापन भी निकाला जा सकता है। जिससे छात्र- छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकें। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, डीसीडीसी प्रो. डीडी अग्रवाल सहित संकायाध्यक्ष व अन्य अधिकारी शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...