ग्वालियर। पुलिस प्रशासन ने जिले के चारों बॉर्डर सील कर दिये है। भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी से आने वाले लोगों का मेडिकल चैकअप बॉर्डर पर ही होगा। आशंका होने पर मोहना में तैयार क्वॉरेंटाइन हॉल में रखा जाएगा। प्रशासन का मकसद कोरोना संक्रमण की चेन पूरी तरह से ब्रेक करना है। इंदौर व अन्य महानगरों में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉज़िटिव की चेन को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में उसे ब्रेक करने के लिये नई प्लानिंग की गई है। इसके तहत पुलिस प्रशासन की कल रात हुई बैठक में यह तय हुआ कि जिले की बॉर्डर चारों ओर से ब्लॉक कर दा जाएनइ रुपरखा कतहतभिड, मुरना, दातया व शिवपुरी के बाँडेर पूरी तरह सील कर दिये गये है।बॉर्डर पर पुलिस, प्रशासन व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा।यह टीमें राउंड द क्लॉक काम करेंगी। इनका टार्गेट बाहर से आने वाले यात्री है।वेकहा से आ रहे है और कहाँ जा रहे है। इसके बाद उनका मेडिकल चैकअप मौके पर ही किया जायेगा। यदि उनमें संक्रमण के संकेत मिलते हैं तो उन्हें तत्काल मोहना में तैयार क्वरेटाइन हॉल में रखा जायेगा। इसके बाद शहर में भी कई आइसोलेशन के लिये हॉल तैयार किये गए है। सभी टीमों को साफ निर्देश है कि बिना जाँच पड़ताल और ट्रैवल हिस्ट्री के कोई जिले के अंदर किसी सूरत में प्रवेश नहीं करेगा। इसके बाद आज सुबह से जिले की बॉर्डर सील कर दीगई है। पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें