शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन 
अशोकनगर | जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा 17 अप्रैल 2020 को जारी कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से संबंधित 111 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 62 सैम्‍पल प्राप्‍त हो गए हैं जो कि निगेटिव हैं। शेष 49 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं है। आज शुक्रवार को 14 व्‍यक्तियों के सेम्पिल लिए जाकर टेस्‍ट हेतु भेजे गए हैं।
   पूर्व में भेजे गए सैम्‍पल अनीश खान अशोकनगर एवं कमलाबाई ग्राम किर्रोदा शाढोरा की कोविड- 19 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्‍त हुई हैं।
   जिले में अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य दल द्वारा गृह भेंट कर 743277 लोगों की प्रारंभिक जांच की गई है। बाहर से आए व्‍यक्तियों की संख्‍या 12832 है। विदेश भ्रमण कर आए हुए नागरिकों की संख्‍या 31 है तथा 3031 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 2717, बुखार से पीडित 1078 तथा सांस लेने में तकलीफ व्‍यक्तियों की संख्‍या 167  है।
   कोराना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण लोगों की समस्‍याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट  नंबर 104 व सीएम हेल्‍पलाईन नंबर 181 पर प्राप्‍त 2589 शिकायतों में से 2433 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 156 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।  
   आयुष विभाग द्वारा 26431 दवाओं होम्‍योपैथिक, यूनानी, आयुर्वेदिक दवाएं एवं काढा का वितरण किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत सिंह पर कृपा कीजिये महाराज

आप भारत   सिंह को नहीं  जानते । भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के साँसद हैं। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं,लेकिन मप्र विधानसभा के सदस्य और मंत्री रह च...