ढ़ाई लाख से अधिक लोगों की अब तक मेडीकल स्क्रीनिंग
ग्वालियर |ग्वालियर जिले में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिये भेजे गए जांच नमूनों में 39 जांच निगेटिव प्राप्त हुई हैं। अब तक 962 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 711 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 92 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। 153 जांच नमूनों की रिपोर्ट आना अभी अपेक्षित है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में कराई गई जांचों में अभी तक कुल 6 जांच नमूने पॉजिटिव पाए गए थे, उन सभी मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया गया। उपचार के पश्चात 2 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 4 मरीज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में उपचाररत हैं। इन चारों की पॉजिटिव रिपोर्ट के पश्चात कराई गई पुन: जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके साथ ही ग्वालियर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध 6 हजार 182 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों में एक हजार 145 व्यक्तियों की होम क्वारंटाइन अवधि भी पूर्ण हो गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 51 हजार से अधिक लोगों की मेडीकल स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही 2 केन्टोंमेंट जोन में सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है। अब तक एक लाख 22 हजार 932 परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में गुरूवार को 47 व्यक्तियों के जांच नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आम जनों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत के माध्यम से सर्व ग्वालियर एप, स्मार्ट सिटी के माध्यम से नमस्तेजी एप के माध्यम से वस्तुओं की उपलब्धता कराई जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम के माध्यम से चलित सुपर मार्केट वाहनों का संचालन कर आवश्यक वस्तुओं को लोगों के घरों तक उपलब्ध कराया जा रहा है। होम डिलेवरी के माध्यम से भी अधिक से अधिक वस्तुओं को आम जनों के लिये उपलब्ध कराया गया है। जिले में आम जनों को सब्जी, दूध, फल आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के आम जनों से अपील की है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वे अपने घरों में ही रहें। घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग अवश्य करें।
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
जिले में नोवेल कोरोना वायरस की 39 जांच रिपोर्ट गुरूवार को निगेटिव आईं
Featured Post
मनमानी का लोकतंत्र,हर कोई परम स्वतंत्र
भारत में लोकतंत्र अब मनमानी का पर्याय बन चुका है। यदि सत्ता प्रतिष्ठान आपके हाथों में है तो आप जो जी में आये कर सकते हैं । न ' लोक ...

-
छतरपुर । मीडिया रिपोर्ट मे वैधराज देशराज अहिरवार ने अवगत कराया कि बे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के रैदासपुरा गाँव में रहते है...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन से अलर्ट हुआ जतारा वन विभाग टीकमगढ़:- विदित हो कि वन विभाग अ...
-
*सूर्योदय :-* 06:35 बजे *सूर्यास्त :-* 18:26 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर की मांग ग्वालियर 4 मार्च ।आदिम जाति कल्याण विभाग संभागीय आयुक्त एवं सहायक आयुक्त कार्यालय शारदा विहार सि...
-
छतरपुर । महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर से प्रणामी संप्रदाय विषय के विद्यार्थियों ने पन्ना के प्राणनाथ और जुगल किशोर मंदिर का...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें