कामयाबीः निहंग द्वारा काटे गये हाथ को जोड़ने वाली टीम में शामिल थे म.प्र. गुना के डॉ. मयंक मंगल


गुना. । पटियाला में निहंगों के हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ निहंग द्वारा काट दिया गया था जिसे चंडीगढ़ की पीजीआई की डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक जोड़ दिया है। आपको बता दें इस टीम में मप्र के गुना जिले के डॉ. मयंक मंगल भी शामिल थे। डॉ. मयंक पीजीआई में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर है। उन पूरा मप्र गर्व कर रहा है। डॉ. मयंक ने बताया कि यह मेरे लिये लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा है। मयंक ने बताया कि ऐसे ऑपरेशन हमने पहले भी किये हैं, लेकिन यह ऑपरेशन हमारे लिये किसी चुनौति कम नहीं था। इस ऑपरेशन का परिणाम आने में लगभग 5 दिन लगेंगे और हमें देखना होगा कि इसकी रिकवरी कितनी स्पीड़ से होगी।
ऑपरेशन चैलेंज था हमारे लिये
जब ऑपरेशन के लिये एएसआई हरजीत सिंह को ऑपरेशन थियेटर में लाया गया तो वहां मरीज के हाथ की जांच बाद बड़ी सावधानीपूर्वक हाथ की नसों को जोड़ा गया। सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुआ और यह ऑपरेशन शाम को 5.30 बजे तक चला यानी कि इस ऑपरेशन में लगभग 7.30 घंटे लगे। टीम के डॉक्टर्स ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और डॉक्टरर्स की टीम ने कामयाब तरीके से हाथ जोड़ दिया। डॉक्टरों को भरोसा है कि कुछ दिन बाद जुड़ा हुआ हाथ ठीक ढंग से काम करना शुरू करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...