ग्वालियर.। कबीर पार्क स्थित कब्रिस्तान में उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां साफ-सफाई के दौरान कचरे के ढेर में आग लगाने के बाद जोरदार धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिंक एक्सपर्ट और पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच- पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित कबीर पार्क अरब सहाब की दरगाह के पास कब्रिस्तान बना हुआ है। यहां पर रहने वाले राशिद, उस्मान,, अरवाज आदि लोग बुधवार आठ अप्रैल को मनाए जाने वाले सुबेरात की तैयारी कर रहे थे। बताया गया है कि कब्रिस्तान में सफाई करने के बाद सभी लोगों ने कचरा एक तरफ इकट्ठा कर लिया। कचरे में एक बोरा भी था जैसे ही ढेर में माचिस लगाई तो तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव एवं फोरेंसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंच गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। उनको तत्काल मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि सुबेरात के आयोजन से पहले क्षेत्रीय लोग साफ-सफाई कर रहे थे। जब उन्होंने कचरे में आग लगाई तो ढेर में धमाका हो गया। संभवतः बोरे में पटाखे भरे हुए थे और उन्हीं में धमाका हो गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों में अजमेरी पहलवान, सलीम चोटीवाला, अरवाज अली, जावेद, आबिद और साहिल शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें