कल 9 अप्रैल तक बैंक-राशन दुकान बंद, नहीं माने तो कर्फ्यू

21 पेट्रोल पंप,22 मेडिकल स्टोर खुलेंगे, राशन सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा


ग्वालियर । चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मंगलवार को ग्वालियर में हड़कंप मच गया। जिससे जिला प्रशासन और पुलिस  भी सकते में है। इसी कारण तत्काल मंगलवार शाम टोटल लॉकडाउन का आदेश 9 अप्रैल तक के लिए जारी कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने जिले में राशन की दुकानों से वितरण को आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। टोटल लॉकडाउन के आदेश में बैंक भी बंद रखे जाएंगे क्योंकि बैंकों में काफी लोगों की आवाजाही हो रही थी। सब्जी, किराना कुछ भी नहीं मिल सकेगा सिर्फ चुनिंदा मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंपों को छूट दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट आदेश पूरे स्टाफ को दिए हैं कि जो भी लॉकडाउन को तोड़े तत्काल उससे बिना पूछे सख्ती से निपटा जाए। वहीं कलेक्टर अब लॉकडाउन का पालन न होने की स्थिति में कर्फ्यू भी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।


लॉकडाउन ब्रेक किया तो आपकी आफत -


जिला प्रशासन और पुलिस ने साफ कहा है कि अगर किसी ने भी लॉकडाउन को ब्रेक किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सड़कों पर डंडे का उपयोग करने में जरा भी नहीं चूकेगी। पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर किसी तरह की पूछताछ न करें सीधे धारा-188 में कार्रवाई करें।


आज से टोटल लॉकडाउनः यह रहेगी व्यवस्था


आज से टोटल लॉकडाउनः इसमें 21 पेट्रोल पंपों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है जिसमें शहर और देहात के चुनिंदा पंपो को शामिल किया गया है। ऽ शहर के 22 चुनिदा मेडिकल स्टोरों को खुला रखा जाएगा जो शहर के अलग अलग स्थानों पर हैं। .थोक मेडिकल बाजार की दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।


 जिले में पेपर, दूध, ब्रेड, टोस्ट, अंडे सबह 6 बजे से 9 बजे तक ले सकते हैं किराना-ग्रोसरी सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही ले सकेंगे। ऽ सभी बैंकों को भीड़ होने के कारण 9 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। राशन वितरण की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है और आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...