जैन समाज के 24वें तीर्थंकर का 2619वां जन्म कल्याणक दिवस 6 अप्रैल को
ग्वालियर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जैन धर्म के चैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2619वां जन्म कल्याणक दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। महावीर जयंती को एक अलग रूप से भगवान महावीर का जन्मोत्सव घर- घर मनाने की तैयारियां प्रारंभ । हो गई हैं। सकल दिगंबर जैन समाज सोशल Ja डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी लोग घरों में धूमधाम के साथ मनाएंगे।
जैन समाज के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष शासन के आदेश का पालन करते हुए पूरे भारत में जैन समाज अपने अपने घरों पर ही महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाएगा। 5 अप्रैल को महावीर स्वामी की पूर्व संध्या पर समाज के लोगो अपने निवासों पर रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर दीप जलाकर, मोमबत्ती का उजाल कर णमोकारं मत्र का उच्चारण से गूंजेगे। संपूर्ण देश में भगवान महावीर के संदेश को मोबाईल से घर घर तक पहुंचा रहे हैं। भगवान महावीर की जयंती के संबंध में मुनि श्री ने कहा कि इस वर्ष की भगवान महावीर जयंती को हम जुलूस के रूप में नहीं बल्कि जलसा के रूप में मनाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें