सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने दिए निर्देश
गुना | जिले में आज से प्रारंभ उपार्जन कार्य का कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राघौगढ के गावरी उपार्जन केन्द्र का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड साथ रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों में केवल वही किसान आए जिसे एस.एम.एस. मिला हो। बिना एस.एम.एस. आने वाले किसानों की खरीदी उपार्जन केन्द्रों में नहीं होगी उनको खरीदी केन्द्र में प्रवेश नही होने दिया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्धारित एफ.ए.क्यू. का उपार्जन किया जाए तथा ऐसे कृषक जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हो अथवा गमछे या रूमाल से चेहरा नही ढंका हो, को उपार्जन केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।
इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन स्थल एवं कुर्सियों को प्रतिदिन सेनेटाइज करने, बैठने हेतु कुर्सियों कि न्यूनतम दूरी एक मीटर रखने उपार्जन केन्द्र पर समिति द्वारा भी उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हम्माल, तुवालटी को मास्क एवं समय-समय पर हैंड सेनेटाईज किये जाने, उपार्जन केन्द्र पर मास्क एवं हाथ धोने हेतु साबुन की व्यवस्थाओं कि जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार से पीडि़त कोई व्यक्ति दिखे तो उसे अनिवार्य रूप से संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपना उपचार कराने हेतु समझाइश देने एवं इस प्रकार के चिन्हित लक्षणों वाले व्यक्ति को परिसर में आने की अनुमति नही दिए जाने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि यदि एस.एम.एस. प्राप्त संबंधित किसान यदि निर्धारित तिथि को उपार्जन केन्द्र पर नहीं पहुंच पाए तो उसे शीघ्र ही पुन: अवसर दिया जाएगा, कि समझाइश दी जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर तौल कांटे, सिलाई मशीन, हम्माल, तुलावटी, परखी, बडा छन्ना, एनालॉग मॉइश्चर मीटर की व्यवस्था देखी, उपार्जित खाद्यान्न की सुरक्षात्मक सुविधाएं - तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टियां, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उपार्जित स्कंध का शीघ्रता से परिवहन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में पीने का पानी आदि जनसुविधाओं का अवलोकन किया एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कडाई से पालन करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में उपार्जन कार्य आज बुधवार से प्रारंभ हो गया है। जिले में उपार्जन कार्य के लिए 67 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। इस हेतु जिले के 26,300 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1531)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2077)
- मध्यप्रदेश (147)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
कलेक्टर द्वारा उपार्जन कार्य का लिया जायजा, व्यवस्थाएं देखी
Featured Post
31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:33 बजे *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे *विक्रम संवत-2081* शाके-1946 *वी.नि.संवत- 2550* *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर गोल ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें