शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कलेक्टर-एसपी ने किया जिले के चेकपोस्टों का निरीक्षण


ग्वालियर । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , एसपी नवनीत भसीन और नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने आज मय दल बल के जिले में लगे बाहरी चेकपोस्टों, आइसोलेशन वार्डों, क्वारंटाईन सेंटरों तथा जेएएच सुपर स्पेशिलिटी का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान चिरवाई नाका चैकिंग पाइंट पर तैनात बल को पीपीई किट के उपयोग के सम्बन्ध में तथा उसके नष्टीकरण के बारे  में जानकारी दी। इसके साथ ही कलैक्टर द्वारा पाइंट पर तैनात डॉक्टर्स एवं इंसीडेंट कमाण्डर का रजिस्टर चेक किया गया।
अधिकारियों ने  चिरवाई नाका स्थित हाई मास्ट लाईट को ठीक कराने के लिये मौके पर ही निर्देश देकर मौके पर तैनात सभी अधिकारीध्कर्मचारियों से उनके भोजन पैकिट, चाय एवं गर्म पानी के उपलब्धता के संवंध में जानकारी प्राप्त की ।इसके बाद अधिकारीगणों द्वारा विक्की फैक्ट्री, मालवा कालेज, वेला की वावडी चैक पोस्टों का निरीक्षण किया तथा वापसी पर शहर के आइसोलेशन वार्डों एवं क्वारंटाईन सेंटरों का निरीक्षण किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...