शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कलेक्‍टर ने किया जिला जेल का निरीक्षण

अशोकनगर | कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा शुक्रवार की रात्रि में जिला जेल पहुंचकर जेल का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए कैदियों के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं के संबंध जिला जेल पहुंचकर जायजा लिया। जेल भ्रमण के दौरान जिला जेल अधीक्षक श्री एस.ए. सिद्दीकी साथ थे।  
     कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने जेल भ्रमण के दौरान निर्देशित किया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जेल में शासन के निर्देशों के तहत पालन किया जाए। साथ ही कैदियों को सोशल डिस्‍टेसिंग के साथ रखा जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि किसी भी कैदी को किसी भी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या आने पर तुरंत चिकित्‍सा सुविधा  उपलब्‍ध कराई जाए। उन्‍होंने बैरगों में बंद कैदियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कोरोना वायरस से संकट से निपटने हेतु सभी आवश्‍यक उपाय मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग तथा साफ सफाई का पालन किए जाने हेतु जागरूक किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे

  ग्वालियर  19 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भ...