कंट्रोल का 14 क्विंटल चावल किया जब्त

ग्वालियर। संपूर्ण लॉकडाउन के चलते बाजार पूरी तहर बंद करा दिया गया है। ऐसे में राशन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसके चलते खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए कंट्रोल का 14 क्विंटल चावल जब्त कर थाने में रखवाया गया है। खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि पनिहार में किराना संचालक हरिओम के घर पर कंट्रोल का चावल स्टॉक करके रखा गया है।इस पर घाटीगांव तहसीलदार और जिला खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान हरिओम के घर में गरीबों को वितरित किया जाने वाला पीडीएस का 14 क्विंटल चावल रखा मिला। हरिओम का कहना था कि यह चावल उसने अलग-अलग लोगों से खरीदा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए चावल को जब्त कर थाने में रखवा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...