कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में आने वाले हर व्यक्ति को किया जायेगा सेनेटाईज्ड

ग्वालियर | नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये ग्वालियर जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिले में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर को मुख्य कंट्रोल रूम के रूप में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में आने वाले हर व्यक्ति को सेनेटाईज करने के लिये स्मार्ट सिटी की ओर से सेनेटाईजेशन स्टेशन की स्थापना की है।
   स्मार्ट सिटी सीईओ महिप तेजस्वी ने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इंक्यूवेशन से अनुबंधित स्टार्टअप श्री मायानंद रिसर्च इनोवेशन प्रा.लि. द्वारा इस सेनेटाईजेशन स्टेशन को बनाया गया है। यह स्टेशन फुली ऑटोमेटेड, फुल बॉडी सेनेटाईजेशन करता है। यह सेनेटाईजेशन स्टेशन चार लोगों की टीम ने मिलकर बनाया है। इसको बनाने में लगभग 38 हजार रूपए की लागत आई है।
   सीईओ स्मार्ट सिटी महिप तेजस्वी ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम जनों के लिये भी एक उपयोगी संसाधन होगा। इससे गुजरने वाले हर व्यक्ति का सम्पूर्ण शरीर सेनेटाइज्ड हो जायेगा। प्रथम चरण में ग्वालियर जिले में इसे कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में स्थापित किया गया है। अन्य स्थानों पर भी स्थापित करने के संबंध में आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...