शनिवार, 18 अप्रैल 2020

कीमो व डायलेसिस सेवा रखी बहाल

ग्वालियर। कैंसर रोग में दी जाने वाली कीमो व किडनी रोगियों को दी जाने वाली डायलेसिस की चेन टूटने नहीं पाए इसके लिए मुरार जिला अस्पताल ने लॉकडाउन-1 के दौरान बीते 21 दिनों में अस्पताल इलाज कराने पहुंचने वाले कैंसर मरीजों को कीमो व सप्ताह में दो दिन डायलेसिस सुविधा किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को दी। शहर में भले ही लॉकडाउन-2 शुरु हो चुका है लेकिन कैंसर रोगियों को दी जाने वाली कीमो की चेन इलाज के दौरान नहीं टूटे इसके लिए मुरार जिला अस्पताल प्रबंधन ने कैंसर व किडनी रोग से पीड़ित ऐसे मरीज जिनका की बीते कई महीनों से डाइलेसिस मुरार जिला अस्पताल में किया जा रहा था। किडनी रोगियों को लगातार कीमो व डायलेसिस सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना वायरस की जांच के लिए शुरु की गई कोल्ड ओपीडी को देखते हुए कैसर व किडनी वार्ड को एक ही हाल में शिफ्ट कर दोनों रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज लगातार जारी रखा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया स्कूल में “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद...