सोमवार, 27 अप्रैल 2020

खिडकी से आए जेवर व नगदी ले गए चोर

ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास रूबी पत्नी आकाश बंसल किराए का कमरा लेकर रहती है। बीती रात खाना खाकर वह अपने कमरे में रखा गई थी। इसी बीच छत के रास्ते आए चोर उसके कमरे में रखे सोने का हार, बीजासेन तथा कानों के झुमकी सहित दस हजार रुपए पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब वह सोकर जागी तो कमरे में रखे उसके जेवर व नगदी दस हजार रुपए गायब थी। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...