खुश खबरः ग्वालियर में कोरोना पॉजीटिव हुए जीरो

 एहतियात के लिए 8 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन


 ग्वालियर । जानलेवा कोरोना वायरस के खौफ के बीच ग्वालियर को बड़ी राहत मिली है। ग्वालियर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या फिलहाल पूरी तरह से अब 'शून्य' हो चुकी है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योकि जिले के वह दो मरीज जो कोरोना पॉजीटिव आए थे उनकी जांच रिपोर्ट अब कोरोना निगेटिव आई है। खास बात ये है कि जिले के पहले कोरोना पॉजीटिव मरीज चेतकपुरी निवासी अभिषेक मिश्रा की दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हे कल रविवार को जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया है। जबकि पॉजीटिव आए टेकनपुर बीएसएफ के अधिकारी अशोक कुमार की  डीआरडीई से आई  पहली कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है। लिहाजा बीएसएफ अधिकारी की तय गाइड लाइन के मुताबिक पांच दिन बाद फिर से सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।दूसरी रिपोर्ट भी अगर निगेटिव आती है तो उन्हे भी आइसोलेशन वार्ड से डिसचार्ज कर दिया जाएगा । वहीं जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एक बार फिर 8 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी और लोगों के बिना किसी ठोस कारण के घर निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


'0'कोरोना पर यूफोरिया में न आएं लोग, सर्तकता अब और ज्यादा जरूरी


हमारे शहर में अब फिलहाल कोई भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नही है। यह अच्छी खबर है। दोनो पॉजीटिव मरीज ठीक है। एक को डिसचार्ज किया गया है। जबकि दूसरे मरीज की एक और रिपोर्ट की जाएगी, लेकिन इसका मतलब ये नही कि खतरा टल गया है। अगर लोग यूफोरिया में आ जाते है तो स्थिति को संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इस स्थिति को बनाए रखने के लिए अब हमे और भी ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। इसके लिए लॉकडाउन और सोशल डिसटेंस का पालन करना बहुत जरूरी है। जो लोग मास्क का उपयोग कर रहें वह उसे ठीक से इस्तेमाल करे। कॉटन के मास्क को प्रतिदिन धोए और प्रेस करके पहने। घर के अंदर भी सावधानी बरते। कुछ घटनाए जो सामने आई वह डॉक्टर और हैल्थ वर्कर्स को दुखी कर रही है। लोगों को यह समझना होगा कि इस वक्त पूरा स्वास्थ्य अमला अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में जुटा है। अगर वह आपकी जान बचाने के लिए इलाज कर रहा है तो उसका सहयोग करे।


डॉ.अशोक मिश्रा, अध्यक्ष टास्क फोर्स (कोविड 19) जीआरएमसी एवं जेएएच ग्वा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...