ग्वालियर। माधौगंज थाना पुलिस ने लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेच रहे किराना व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी पीएस यादव ने बताया कि सचना मिली थी कि सिंधी कॉलोनी में पूजा किराना स्टोर का संचालक दुकान खोलकर सामान बेच रहा है और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और मौके से दुकान संचालक नरेश पुत्र चिम्मन लाल कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला गुढ़ा-गुढ़ी का नाका को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें