किराने की दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा 


ग्वालियर । काफी समय से चल रहे लॉक डाउन के चलते  जिला प्रशासन ने शहर में सभी फुटकर किराना दुकान खोलने की शनिवार और रविवार को  इजाजत दी है । जिसके चलते आज दुकाने खुली तो इन पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी । किराने की दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुये पुलिस भी मुस्तैद रही। पुलिस के जवान लोगो को आपसी दूरी बनाकर की समझाइस देते रहे और कुछ स्थानों पर पुलिस सख्त भी होने पड़ा। 
ग्वालियर में भी बीते एक माह से लॉक डाउन चल रहा है। इस बीच जिले में तीन किस्तों में कोरोना संक्रमण के शिकार आठ मरीज भी मिल चुके हैं । हालांकि इनमे से छह मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं । बावजूद इसके दो मरीज अभी इलाज करवा रहे हैं इसलिए शहर में आधे से अधिक दिनों टोटल लॉक डाउन का सामना करना पड़ा । हालांकि प्रशासन ने ग्रोसरी की ऑनलाइन सप्लाई की व्यवस्था की थी लेकिन इससे लोगो की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नही हो पा रहीं ।
इसके कारण ही प्रशासन ने शहर में सभी किराना दुकान खोलने की छूट आज दी है । दुकान खुलने के कारण बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। बाड़े के आआपास,जनकगंज,दानाओली,हजीरा और मुरार में ग्राहकों की ऐसी भीड़ उमड़ी की सोशल डिसटेंशिंग की धज्जियां उड़ गईं।
  अचानक उमड़ी भीड़ द्वारा लॉक डाउन का पालन न होने की खबरों के बाद पुलिस सक्रीय हुई । पुलिस को पहले भीड़ को खदेड़ना पड़ा और कई जगह डंडा भी घुमाना पड़ा । हालांकि बाद में स्थिति में सुधार हुआ ।
फालका बाजार में लगा जाम
लोगों के बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल पड़ने से फालका बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी । अनेक वाहनों के एक साथ पहुचने से भीड़ और वाहनों ने यहां चक्काजाम के हालात पैदा हो गए इससे तार तार हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बहाल कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...