पुणे
कोरोना वायरस से जूझ रहे महाराष्ट्र के लिए अगले पांच दिनों में एक नई मुसीबत आ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कई इलाकों में अगले पांच दिन में तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के इस अनुमान के बाद मुंबई के मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों को चेतावनी जारी की गई है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर और उस्मानाबाद जिले तूफान की चपेट में आ सकते हैं। विभाग की ओर से बताया गया है कि 19 अप्रैल तक इन जिलों में तेज हवाओं और तूफान के साथ बिजली भी गिर सकती है।
आईं मॉनसून की नई तारीखें भी
इस चेतावनी के साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में मॉनसून आने की घोषणा भी की है। विभाग की मानें तो राज्य के मुंबई, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, सतारा, अहमदनगर और जलगांव में मॉनसून आने वाला है। मॉनसून की जो नई तारीखें आई हैं, उससे किसानों और कृषि के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। अलर्ट जारी किया गया है कि मॉनसून की तारीखों को ध्यान में रखते हुए किसान अपने कृषि कार्यों को निपटा लें।
सितंबर तक मॉनसून चला जाएगा वहीं अब नए अनुमान के तहत 29 सितंबर तारीख की गई है। पुणे और सतारा में 9 जून तक मॉनसून आ सकता है। नागपुर में 13 और अहमदनगर में 10 तक मॉनसून आ सकता है। मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि इस साल देश में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
बीएमसी ने शुरू की तैयारी
कोरोना वायरस से जंग के बीच बीएमसी ने मॉनसून पूर्व की तैयारियां भी जारी रखीं हैं। बीएमसी ने मीठी नदी और वाकोला नदी की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, महानगर के बड़े नालों की सफाई भी की जा रही है। नदी और नालों की सफाई का काम मार्च महीने से ही शुरू हो जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के कारण इसमें देरी हो गई है। यदि नदी और नालों की सफाई समय पर नहीं हुई, तो बरसात के समय इनमें उफान आने से आसपास के इलाके जलमग्न हो सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें