नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर आज रविवार को देशभर में दिवाली जैसा पर्व होगा। यह पर्व रात 9 बजे देशभर में 9 मिनट के लिए मनाया जाएगा। इसे लेकर देशवासियों में भारी उत्साह है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने तीन अप्रैल को देशवासियों से यह अपील की थी कि हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। उन्होंने देशवासियों से दीप जलाने के साथ ही यह भी आग्रह किया था कि किसी को भी,कहीं पर भी रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें