गुना | कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने जिले के नागरिकों, चिकित्सकों एवं चिकित्सीय अमला, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी एवं स्वयंसेवियों से कहा है कि उन्होंने विपत्ति की घड़ी में शासन-प्रशासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जनसुरक्षा और सबको सुरक्षित रखने के लिए जारी निर्देशों का पालन करने तथा कंधे से कंधा मिलाकर अब तक जो सेवाभाव और एकजुटता प्रदर्शित की उसके लिए सबका आभार और धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान कई प्रकार कि समस्याएं और परेशानियों से भी सभी दो-चार होना पड़ा है। विपत्ति के 13-14 दिन कट गए हैं। घर पर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और परिवार भी स्वस्थ्य रहेगा। जीवन अमूल्य है। इसी प्रकार एकजुटता सभी बनाएं रखें। सभी के सहयोग से शेष रहे चुनौतियों के कुछ दिनों पर भी विजय हासिल करते हुए हम सब सफल होंगे।
उन्होंन सभी से आग्रह किया है कि घर हो या बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का सदैव पालन करें। कभी भी जरूरी कार्य से किसी को बाहर जाना हो तो वह मास्क लगाकर जाए। एक ही व्यक्ति को घर के बाहरी कार्य के लिए जरूरत के समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने कि सुरक्षा के साथ बाहर जाने कि जिम्मेदारी दी जाए। और घर लौटने पर परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रहे तथा सबसे पहले गर्म पानी से नहाएं तथा पूरे कपड़े साबुन अथवा डिटर्जेन्ट पाउडर धोने के बाद वह स्वयं साफ होकर परिवार के सदस्यों के बीच पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय है मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, साबुन अथवा सेनेटाइजर से प्रत्येक घंटे हाथ साफ करें और मुंह, नाक और आंख नही छुएं।
उन्होंने शासकीय सेवकों से कहा है कि उन्हें सर्दी और खांसी जैसे अन्य लक्षण हो तों कार्यालय नहीं जाएं, बैठकें नहीं करें, कार्य छोटे समूह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करें, हाई रिस्क एवं गंभीर बीमार वाले व्यक्ति कहीं नहीं जाएं। कार्य-स्थल की साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करें, टेबल एवं डेस्क की सतह, टेलीफोन तथा कम्प्युटर का की-बोर्ड सेनेटाइजर से रगड़कर नियमित रूप से स्वच्छ रखें।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1533)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2079)
- मध्यप्रदेश (148)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
कोरोना के संक्रमण से बचाव करने कलेक्टर ने किया आग्रह
Featured Post
2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:35 बजे *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे *विक्रम संवत-2081* शाके-1946 *वी.नि.संवत- 2551* *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर गोल ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
aapkedwar news–अजय अहिरवार टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें