कुल पेज दृश्य

कोरोना महामारी के बीच गाय व जानवरों तक पहुंचा रहे चारा

ग्वालियर । कोरोना महामारी के बीच इंसान लॉकडाउन है। ऐसे में सड़कों पर रहने वाली गाय और कुत्तों को भोजन का संकट खड़ा हो गया है। इससे परेशान जानवर भी हिसंक हो रहे हैं। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गायों को चारा और कुत्तों को ब्रेड, रोटी, दूध आदि डालकर उनका पेट भरा जा रहा हैं।
हिंदू उत्सव समिति ने गायों को खिलाया चारा
हिंदू उत्सव आयोजन समिति ने सदर बाजार, सीपी कालोनी, गोला का मंदिर , आर्य नगर आदि क्षेत्रों में भूखी गायों को हरा चारा डाला। युवा गायों को भोजन कराने के लिए अपने स्कूटरों के माध्यम से चारा पहुंचा रहे हैं।
एमडीपी फाउण्डेशन ने कुत्तों को कराया भोजन
एमडीपी फाउण्डेशन विगत चार दिनों से सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को दूध, ब्रेड व रोटी खिलाई जा रही है।
जीर्णोथान सेवा समिति ने की गौसेवा
जीर्णोथान सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के दौर में भूख से परेशान जानवरों को भोजन कराया जा रहा है। इस दौरान वह कुत्तों के लिए टोस्ट व गायों के लिए रोटी व हरा चारा लेकर जाते हैं। जहां भी जानवर मिलते हैं उन्हें वह भोजन वितरीत करते हैं।
कुंजबिहारी सर्व सेवा संस्थान ने खिलाया चारा
कुंजबिहारी सर्व सेवा संस्थान व गौरी गौसेवा समिति के सदस्यों द्वारा लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर रहने वाली गायों को हरा चारा खिलाकर गौसेवा की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्योंकि ,' कमला ' तुम केवल ' कमला ' हो

कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन पायी।  उनकी छलांग उप राष्ट्रपति  तक हिसिमित कर रह गयी। कमला हैरिस को भी शायद ये पता होगा की जिस देश...