नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था संकट में है, लिहाजा चीन जैसे देश इस संकट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन मौजूदा परिस्थिति चीन के विपरीत है। उन्होंने कहा कि जापान और अमेरिका जैसे देश चीन से अपना व्यापार खत्म कर किसी दूसरे मुल्क में लगाएंगे, और ऐसे में भारत को इस मौके को अवसर में बदलना होगा।
गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यंग प्रेसिडेंट ऑगेर्नाइजेशन को संबोधित करते हुए कहा, “हमें ग्रामीण क्षेत्रों पर टिके व्यवसाय के साथ साथ शहरी व्यव्यसाय को आगे बढ़ाने की जरूरत है।” उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग ले रहे लोगों से कहा कि दिल्ली, मुंबई ,चेन्नई ,गुड़गांव और नोएडा जैसे क्षेत्रों को छोड़कर पिछड़े इलाकों में इंडस्ट्री लगाएं। उन्होंने कहा कि “भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से दिल्ली-मुंबई हाईवे बनाया जा रहा है, जहां 100 फीसदी भूमि अधिग्रहण का काम खत्म हो चुका है, और 60 फीसदी काम शुरू हो चुका है। इस हाईवे के आसपास इंडस्ट्री लगाना आप लोगों के लिए मुफीद होगा। यहां लागत भी कम आएगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।”
गडकरी ने कहा, “स्मार्ट सिटीज के साथ ही साथ स्मार्ट गांव भी बनाने होंगे। वहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी, तभी देश का विकास आगे की ओर बढ़ पाएगा। अगले कुछ दिनों में एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा सरकार बदलने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय ने बहुत से ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे इस सेक्टर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। छह लाख एमएसएमई का पुनर्गठन किया गया है।”
उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि बैंक, सरकार और आप मिल बैठकर एक अलग सोच निकालें और देश को प्रगति के रास्ते पर आगे ले चले। भूतल परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि अभी विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद मंत्रालय 3० किलोमीटर प्रति दिन सड़क का निमार्ण कर रही है। लेकिन अगले साल से हम लोगों ने तय किया है कि 6० किलोमीटर सड़क का निमार्ण प्रतिदिन किया जाए। इससे देश के कोने-कोने में विकास होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें