कोरोना संक्रमण से हुई MCD कर्मचारी की मौत, नहीं मिला मुआवजा:

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दक्षिणी दिल्ली में एक एमसीडी कर्मचारी की मौत हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि एमसीडी कर्मचारी की मौत पर केजरीवाल सरकार ने एक रुपए का भी मुआवजा नहीं दिया है.


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच जमकर राजनीति हो रही है. दरअसल हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि अगर कोविड-19 संक्रमण से किसी सरकारी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो दिल्ली सरकार मृतक के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देगी.


मनोज तिवारी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी की आर्थिक मदद नहीं की. सफाई कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर और चेयरमैन दोनों ने केजरीवाल सरकार पर एमसीडी कर्मचारी से भेदभाव करने का आरोप लगाया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...