मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोरोना से 3 दिन में तीसरे पुलिसकर्मी की मौत, हेड कॉन्स्टेबल ने तोड़ा दम


कोरोना वायरस के जानलेवा प्रकोप से देश का महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना की चपेट में आए एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.


मुंबई में 56 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल शिवाजी सोनवणे ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग लड़ते हुए जान गंवा दी. सोनवणे मुंबई पुलिस के कुर्ला ट्रैफिक डिविजन में थे. मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए शिवाजी नारायण सोनवणे के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी. बता दें कि मुंबई पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण से ये तीसरी मौत हुई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...