कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन - जिला अशोकनगर

अशोकनगर | मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार जिले के ईसागढ ब्‍लॉक की महिला मरीज को अशोकनगर जिला अस्‍पताल से भोपाल अन्‍य बीमारी के तहत रेफर किया गया था। भोपाल में उपचार के दौरान संबंधित मरीज का कोविड-19 टेस्‍ट कराया गया एवं टेस्‍ट पाजिटिव पाया गया। उपचार के दौरान ही मरीज की मृत्‍यु  26 अप्रैल 2020 को होने की पुष्टि हमीदिया अस्‍पताल भोपाल द्वारा की गई है।  भोपाल में महिला मरीज की मृत्‍यु  की पुष्टि के पश्‍चात ईसागढ अनुभाग आगामी आदेश तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। ईसागढ के वार्ड क्रमांक 14 एवं रामनगर चक आनंदपुर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा सर्वे एवं सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक 665 परिवारों में 3530 व्‍यक्तियों का सर्वे किया गया है।जिला अंतर्गत कोविड 19 के प्रकरण 01 तथा कोविड 19 से मृत्‍यु की संख्‍या 01 है। बुधवार को 98 लोगों के सैम्‍पल लिए जाकर जांच हेतु भेजे गए हैं।


        कोरोना वायरस संक्रमण  से संबंधित 252  सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 124 जांच सैम्‍पल जो कि निगेटिव हैं, 28  सैम्‍पल रिजेक्‍ट हुंए तथा शेष 100 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है।
        जिले में अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य दल द्वारा गृह भेंट कर 748401 लोगों की प्रारंभिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई है। होम क्‍वारेंटीन हेतु निर्देशित व्‍यक्तियों की संख्‍या 8674 है । बाहर से आए व्‍यक्तियों की संख्‍या 14431 है तथा विदेश से आए व्‍यक्तियों की संख्‍या 31 है।                            


          आयुष विभाग द्वारा 115195 व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। चिन्हित आवश्‍यकता वाले व्‍यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों को 354 राहत कैंपों/शेल्‍टर में भोजन की व्‍यवस्‍था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 5020 एवं शहरी क्षेत्रों में 5900 व्‍यक्तियों को भोजन वितरण सुबह-शाम किया जा रहा है।
         प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...